Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - लूका - लूका 24

लूका 24:41-46

Help us?
Click on verse(s) to share them!
41जब आनन्द के मारे उनको विश्वास नहीं हो रहा था, और आश्चर्य करते थे, तो उसने उनसे पूछा, “क्या यहाँ तुम्हारे पास कुछ भोजन है?”
42उन्होंने उसे भुनी मछली का टुकड़ा दिया।
43उसने लेकर उनके सामने खाया।
44फिर उसने उनसे कहा, “ये मेरी वे बातें हैं, जो मैंने तुम्हारे साथ रहते हुए, तुम से कही थीं, कि अवश्य है, कि जितनी बातें मूसा की व्यवस्था और भविष्यद्वक्ताओं और भजनों की पुस्तकों में, मेरे विषय में लिखी हैं, सब पूरी हों।”
45तब उसने पवित्रशास्त्र समझने के लिये उनकी समझ खोल दी।
46और उनसे कहा, “यह लिखा है कि मसीह दुःख उठाएगा, और तीसरे दिन मरे हुओं में से जी उठेगा, (यशा. 53:5, लूका 24:7)

Read लूका 24लूका 24
Compare लूका 24:41-46लूका 24:41-46