Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - मरकुस - मरकुस 8

मरकुस 8:5-10

Help us?
Click on verse(s) to share them!
5उसने उनसे पूछा, “तुम्हारे पास कितनी रोटियाँ हैं?” उन्होंने कहा, “सात।”
6तब उसने लोगों को भूमि पर बैठने की आज्ञा दी, और वे सात रोटियाँ लीं, और धन्यवाद करके तोड़ी, और अपने चेलों को देता गया कि उनके आगे रखें, और उन्होंने लोगों के आगे परोस दिया।
7उनके पास थोड़ी सी छोटी मछलियाँ भी थीं; और उसने धन्यवाद करके उन्हें भी लोगों के आगे रखने की आज्ञा दी।
8अतः वे खाकर तृप्त हो गए और शेष टुकड़ों के सात टोकरे भरकर उठाए।
9और लोग चार हजार के लगभग थे, और उसने उनको विदा किया।
10और वह तुरन्त अपने चेलों के साथ नाव पर चढ़कर दलमनूता* देश को चला गया।

Read मरकुस 8मरकुस 8
Compare मरकुस 8:5-10मरकुस 8:5-10