Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - श्रेष्ठगीत - श्रेष्ठगीत 5

श्रेष्ठगीत 5:9-15

Help us?
Click on verse(s) to share them!
9हे स्त्रियों में परम सुन्दरी तेरा प्रेमी और प्रेमियों से किस बात में उत्तम है? तू क्यों हमको ऐसी शपथ धराती है?
10मेरा प्रेमी गोरा और लालसा है, वह दस हजार में उत्तम है।
11उसका सिर उत्तम कुन्दन है; उसकी लटकती हुई लटें कौवों की समान काली हैं।
12उसकी आँखें उन कबूतरों के समान हैं जो दूध में नहाकर नदी के किनारे अपने झुण्ड में एक कतार से बैठे हुए हों।
13उसके गाल फूलों की फुलवारी और बलसान की उभरी हुई क्यारियाँ हैं। उसके होंठ सोसन फूल हैं* जिनसे पिघला हुआ गन्धरस टपकता है।
14उसके हाथ फीरोजा जड़े हुए सोने की छड़ें हैं। उसका शरीर नीलम के फूलों से जड़े हुए हाथीदाँत का काम है।
15उसके पाँव कुन्दन पर बैठाये हुए संगमरमर के खम्भे हैं। वह देखने में लबानोन और सुन्दरता में देवदार के वृक्षों के समान मनोहर है।

Read श्रेष्ठगीत 5श्रेष्ठगीत 5
Compare श्रेष्ठगीत 5:9-15श्रेष्ठगीत 5:9-15