Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - यहोशू - यहोशू 10

यहोशू 10:12-16

Help us?
Click on verse(s) to share them!
12उस समय, अर्थात् जिस दिन यहोवा ने एमोरियों को इस्राएलियों के वश में कर दिया, उस दिन यहोशू ने यहोवा से इस्राएलियों के देखते इस प्रकार कहा, “हे सूर्य, तू गिबोन पर, और हे चन्द्रमा*, तू अय्यालोन की तराई के ऊपर थमा रह।”
13और सूर्य उस समय तक थमा रहा; और चन्द्रमा उस समय तक ठहरा रहा, जब तक उस जाति के लोगों ने अपने शत्रुओं से बदला न लिया।। क्या यह बात याशार नामक पुस्तक में नहीं लिखी है कि सूर्य आकाशमण्डल के बीचोबीच ठहरा रहा, और लगभग चार पहर तक न डूबा?
14न तो उससे पहले कोई ऐसा दिन हुआ और न उसके बाद, जिसमें यहोवा ने किसी पुरुष की सुनी हो; क्योंकि यहोवा तो इस्राएल की ओर से लड़ता था।।
15तब यहोशू सारे इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी को लौट गया।।
16वे पाँचों राजा भागकर मक्केदा के पास की गुफा में जा छिपे।

Read यहोशू 10यहोशू 10
Compare यहोशू 10:12-16यहोशू 10:12-16