Text copied!
CopyCompare
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019 - ज़बूर - ज़बूर 140

ज़बूर 140:7-10

Help us?
Click on verse(s) to share them!
7ऐ ख़ुदावन्द मेरे मालिक, ऐ मेरी नजात की ताक़त, तूने जंग के दिन मेरे सिर पर साया किया है।
8ऐ ख़ुदावन्द, शरीर की मुराद पूरी न कर, उसके बुरे मन्सूबे को अंजाम न दे ताकि वह डींग न मारे। सिलाह
9मुझे घेरने वालों की मुँह के शरारत, उन्हीं के सिर पर पड़े।
10उन पर अंगारे गिरें! वह आग में डाले जाएँ! और ऐसे गढ़ों में कि फिर न उठे।

Read ज़बूर 140ज़बूर 140
Compare ज़बूर 140:7-10ज़बूर 140:7-10