16उसी का जो वीरान में अपने लोगों का राहनुमा हुआ, कि उसकी शफ़क़त हमेशा की है।
17उसी का जिसने बड़े — बड़े बादशाहों को मारा, कि उसकी शफ़क़त हमेशा की है;
18और नामवर बादशाहों को क़त्ल किया, कि उसकी शफ़क़त हमेशा की है।
19अमोरियों के बादशाह सीहोन को, कि उसकी शफ़क़त हमेशा की है।