Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - 2 कुरिन्थियों - 2 कुरिन्थियों 13

2 कुरिन्थियों 13:5-13

Help us?
Click on verse(s) to share them!
5अपने आप को परखो, कि विश्वास में हो कि नहीं; अपने आप को जाँचो*, क्या तुम अपने विषय में यह नहीं जानते, कि यीशु मसीह तुम में है? नहीं तो तुम निकम्मे निकले हो।
6पर मेरी आशा है, कि तुम जान लोगे, कि हम निकम्मे नहीं।
7और हम अपने परमेश्‍वर से प्रार्थना करते हैं, कि तुम कोई बुराई न करो*; इसलिए नहीं, कि हम खरे देख पड़ें, पर इसलिए कि तुम भलाई करो, चाहे हम निकम्मे ही ठहरें।
8क्योंकि हम सत्य के विरोध में कुछ नहीं कर सकते, पर सत्य के लिये ही कर सकते हैं।
9जब हम निर्बल हैं, और तुम बलवन्त हो, तो हम आनन्दित होते हैं, और यह प्रार्थना भी करते हैं, कि तुम सिद्ध हो जाओ।
10इस कारण मैं तुम्हारे पीठ पीछे ये बातें लिखता हूँ, कि उपस्थित होकर मुझे उस अधिकार के अनुसार जिसे प्रभु ने बिगाड़ने के लिये नहीं पर बनाने के लिये मुझे दिया है, कड़ाई से कुछ करना न पड़े।
11अतः हे भाइयों, आनन्दित रहो; सिद्ध बनते जाओ; धैर्य रखो; एक ही मन रखो; मेल से रहो*, और प्रेम और शान्ति का दाता परमेश्‍वर तुम्हारे साथ होगा।
12एक दूसरे को पवित्र चुम्बन से नमस्कार करो।
13सब पवित्र लोग तुम्हें नमस्कार कहते हैं।

Read 2 कुरिन्थियों 132 कुरिन्थियों 13
Compare 2 कुरिन्थियों 13:5-132 कुरिन्थियों 13:5-13