Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - सभोपदेशक - सभोपदेशक 4

सभोपदेशक 4:8-11

Help us?
Click on verse(s) to share them!
8कोई अकेला रहता और उसका कोई नहीं है; न उसके बेटा है, न भाई है, तो भी उसके परिश्रम का अन्त नहीं होता; न उसकी आँखें धन से सन्तुष्ट होती हैं, और न वह कहता है, मैं किसके लिये परिश्रम करता और अपने जीवन को सुखरहित रखता हूँ? यह भी व्यर्थ और निरा दुःख भरा काम है।
9एक से दो अच्छे हैं*, क्योंकि उनके परिश्रम का अच्छा फल मिलता है।
10क्योंकि यदि उनमें से एक गिरे, तो दूसरा उसको उठाएगा; परन्तु हाय उस पर जो अकेला होकर गिरे और उसका कोई उठानेवाला न हो।
11फिर यदि दो जन एक संग सोएँ तो वे गर्म रहेंगे, परन्तु कोई अकेला कैसे गर्म हो सकता है?

Read सभोपदेशक 4सभोपदेशक 4
Compare सभोपदेशक 4:8-11सभोपदेशक 4:8-11