Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - लैव्यव्यवस्था - लैव्यव्यवस्था 11

लैव्यव्यवस्था 11:14-24

Help us?
Click on verse(s) to share them!
14चील, और भाँति-भाँति के बाज,
15और भाँति-भाँति के सब काग,
16शुतुर्मुर्ग, तखमास, जलकुक्कट, और भाँति-भाँति के जलकुक्कट,
17हबासिल, हाड़गील, उल्लू,
18राजहँस, धनेश, गिद्ध,
19सारस, भाँति-भाँति के बगुले, टिटीहरी और चमगादड़।
20“जितने पंखवाले कीड़े चार पाँवों के बल चलते हैं वे सब तुम्हारे लिये अशुद्ध हैं।
21पर रेंगनेवाले और पंखवाले जो चार पाँवों के बल चलते हैं, जिनके भूमि पर कूदने फाँदने को टाँगें होती हैं उनको तो खा सकते हो।
22वे ये हैं, अर्थात् भाँति-भाँति की टिड्डी, भाँति-भाँति के फनगे, भाँति-भाँति के झींगुर, और भाँति-भाँति के टिड्डे।
23परन्तु और सब रेंगनेवाले पंखवाले जो चार पाँव वाले होते हैं वे तुम्हारे लिये अशुद्ध हैं।
24“इनके कारण तुम अशुद्ध* ठहरोगे; जिस किसी से इनकी लोथ छू जाए वह सांझ तक अशुद्ध ठहरे।

Read लैव्यव्यवस्था 11लैव्यव्यवस्था 11
Compare लैव्यव्यवस्था 11:14-24लैव्यव्यवस्था 11:14-24