5उन्होंने एक मन होकर युक्ति निकाली है*, और तेरे ही विरुद्ध वाचा बाँधी है।
6ये तो एदोम के तम्बूवाले और इश्माएली, मोआबी और हग्री,
7गबाली, अम्मोनी, अमालेकी, और सोर समेत पलिश्ती हैं।
8इनके संग अश्शूरी भी मिल गए हैं; उनसे भी लूतवंशियों को सहारा मिला है। (सेला)
9इनसे ऐसा कर जैसा मिद्यानियों से*, और कीशोन नाले में सीसरा और याबीन से किया* था,