4यहोवा की वाणी शक्तिशाली है, यहोवा की वाणी प्रतापमय है।
5यहोवा की वाणी देवदारों को तोड़ डालती है; यहोवा लबानोन के देवदारों को भी तोड़ डालता है।
6वह लबानोन को बछड़े के समान और सिर्योन को सांड के समान उछालता है।
7यहोवा की वाणी आग की लपटों को चीरती है*।