Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 22

भजन संहिता 22:24-26

Help us?
Click on verse(s) to share them!
24क्योंकि उसने दुःखी को तुच्छ नहीं जाना और न उससे घृणा करता है, यहोवा ने उससे अपना मुख नहीं छिपाया; पर जब उसने उसकी दुहाई दी, तब उसकी सुन ली।
25बड़ी सभा में मेरा स्तुति करना तेरी ही ओर से होता है; मैं अपनी मन्नतों को उसके भय रखनेवालों के सामने पूरा करूँगा।
26नम्र लोग भोजन करके तृप्त होंगे; जो यहोवा के खोजी हैं, वे उसकी स्तुति करेंगे। तुम्हारे प्राण सर्वदा जीवित रहें!

Read भजन संहिता 22भजन संहिता 22
Compare भजन संहिता 22:24-26भजन संहिता 22:24-26