Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - नीतिवचन - नीतिवचन 4

नीतिवचन 4:14-18

Help us?
Click on verse(s) to share them!
14दुष्टों की डगर में पाँव न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।
15उसे छोड़ दे, उसके पास से भी न चल, उसके निकट से मुड़कर आगे बढ़ जा।
16क्योंकि दुष्ट लोग यदि बुराई न करें, तो उनको नींद नहीं आती; और जब तक वे किसी को ठोकर न खिलाएँ, तब तक उन्हें नींद नहीं मिलती।
17क्योंकि वे दुष्टता की रोटी खाते, और हिंसा का दाखमधु पीते हैं।
18परन्तु धर्मियों की चाल, भोर-प्रकाश के समान है, जिसकी चमक दोपहर तक बढ़ती जाती है।

Read नीतिवचन 4नीतिवचन 4
Compare नीतिवचन 4:14-18नीतिवचन 4:14-18