26उसने आसमान में पुर्वा चलाई, और अपनी कु़दरत से दखना बहाई।
27उसने उन पर गोश्त को ख़ाक की तरह बरसाया, और परिन्दों को समन्दर की रेत की तरह;
28जिनको उसने उनकी खे़मागाह में, उनके घरों के आसपास गिराया।
29तब वह खाकर खू़ब सेर हुए, और उसने उनकी ख़्वाहिश पूरी की।