5वह देखकर दंग हो गए, वह घबराकर भागे।
6वहाँ कपकपी ने उनको आ दबाया, और ऐसे दर्द ने जैसा पैदाइश का दर्द।
7तू पूरबी हवा से तरसीस के जहाज़ों को तोड़ डालता है।
8लश्करों के ख़ुदावन्द के शहर में, या'नी अपने ख़ुदा के शहर में, जैसा हम ने सुना था वैसा ही हम ने देखा: ख़ुदा उसे हमेशा बरक़रार रखेगा।