Text copied!
CopyCompare
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019 - ज़बूर - ज़बूर 18

ज़बूर 18:43-45

Help us?
Click on verse(s) to share them!
43तूने मुझे क़ौम के झगड़ों से भी छुड़ाया; तूने मुझे क़ौमों का सरदार बनाया है; जिस क़ौम से मैं वाक़िफ़ भी नहीं वह मेरी फ़र्माबरदार होगी।
44मेरा नाम सुनते ही वह मेरी फ़रमाबरदारी करेंगे; परदेसी मेरे ताबे' हो जाएँगे।
45परदेसी मुरझा जाएँगे, और अपने क़िले' से थरथराते हुए निकलेंगे।

Read ज़बूर 18ज़बूर 18
Compare ज़बूर 18:43-45ज़बूर 18:43-45