15लेकिन फ़िर'औन और उसके लश्कर को बहर — ए — कु़लजु़म में डाल दिया, कि उसकी शफ़क़त हमेशा की है।
16उसी का जो वीरान में अपने लोगों का राहनुमा हुआ, कि उसकी शफ़क़त हमेशा की है।
17उसी का जिसने बड़े — बड़े बादशाहों को मारा, कि उसकी शफ़क़त हमेशा की है;
18और नामवर बादशाहों को क़त्ल किया, कि उसकी शफ़क़त हमेशा की है।
19अमोरियों के बादशाह सीहोन को, कि उसकी शफ़क़त हमेशा की है।
20और बसन के बादशाह 'ओज की, कि उसकी शफ़क़त हमेशा की है;
21और उनकी ज़मीन मीरास कर दी, कि उसकी शफ़क़त हमेशा की है;
22या'नी अपने बन्दे इस्राईल की मीरास, कि उसकी शफ़क़त हमेशा की है।