Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - सभोपदेशक - सभोपदेशक 12

सभोपदेशक 12:1-3

Help us?
Click on verse(s) to share them!
1अपनी जवानी के दिनों में अपने सृजनहार को स्मरण रख, इससे पहले कि विपत्ति के दिन और वे वर्ष आएँ, जिनमें तू कहे कि मेरा मन इनमें नहीं लगता।
2इससे पहले कि सूर्य और प्रकाश और चन्द्रमा और तारागण अंधेरे हो जाएँ*, और वर्षा होने के बाद बादल फिर घिर आएँ;
3उस समय घर के पहरुये काँपेंगे, और बलवन्त झुक जाएँगे, और पिसनहारियाँ थोड़ी रहने के कारण काम छोड़ देंगी, और झरोखों में से देखनेवालियाँ अंधी हो जाएँगी,

Read सभोपदेशक 12सभोपदेशक 12
Compare सभोपदेशक 12:1-3सभोपदेशक 12:1-3