1मैं शारोन देश का गुलाब और तराइयों का सोसन फूल हूँ।
2जैसे सोसन फूल कटीले पेड़ों के बीच* वैसे ही मेरी प्रिय युवतियों के बीच में है।
3जैसे सेब का वृक्ष जंगल के वृक्षों के बीच में, वैसे ही मेरा प्रेमी जवानों के बीच में है। मैं उसकी छाया में हर्षित होकर बैठ गई, और उसका फल मुझे खाने में मीठा लगा। (प्रकाशित. 22:1,2)