4तूने मेरे मुकद्दमें का न्याय मेरे पक्ष में किया है*; तूने सिंहासन पर विराजमान होकर धर्म से न्याय किया।
5तूने जाति-जाति को झिड़का और दुष्ट को नाश किया है; तूने उनका नाम अनन्तकाल के लिये मिटा दिया है।
6शत्रु अनन्तकाल के लिये उजड़ गए हैं; उनके नगरों को तूने ढा दिया, और उनका नाम और निशान भी मिट गया है।