47मेरा स्मरण कर, कि मैं कैसा अनित्य हूँ, तूने सब मनुष्यों को क्यों व्यर्थ सिरजा है?
48कौन पुरुष सदा अमर रहेगा? क्या कोई अपने प्राण को अधोलोक से बचा सकता है? (सेला)
49हे प्रभु, तेरी प्राचीनकाल की करुणा कहाँ रही*, जिसके विषय में तूने अपनी सच्चाई की शपथ दाऊद से खाई थी?
50हे प्रभु, अपने दासों की नामधराई की सुधि ले; मैं तो सब सामर्थी जातियों का बोझ लिए रहता हूँ।