Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 86

भजन संहिता 86:8-10

Help us?
Click on verse(s) to share them!
8हे प्रभु, देवताओं में से कोई भी तेरे तुल्य नहीं, और न किसी के काम तेरे कामों के बराबर हैं।
9हे प्रभु, जितनी जातियों को तूने बनाया है, सब आकर तेरे सामने दण्डवत् करेंगी, और तेरे नाम की महिमा करेंगी*। (प्रका. 15:4)
10क्योंकि तू महान और आश्चर्यकर्म करनेवाला है, केवल तू ही परमेश्‍वर है।

Read भजन संहिता 86भजन संहिता 86
Compare भजन संहिता 86:8-10भजन संहिता 86:8-10