Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 81

भजन संहिता 81:6-9

Help us?
Click on verse(s) to share them!
6“मैंने उनके कंधों पर से बोझ को उतार दिया; उनका टोकरी ढोना छूट गया।
7तूने संकट में पड़कर पुकारा, तब मैंने तुझे छुड़ाया; बादल गरजने के गुप्त स्थान में से मैंने तेरी सुनी, और मरीबा नामक सोते के पास* तेरी परीक्षा की। (सेला)
8हे मेरी प्रजा, सुन, मैं तुझे चिता देता हूँ! हे इस्राएल भला हो कि तू मेरी सुने!
9तेरे बीच में पराया ईश्वर न हो; और न तू किसी पराए देवता को दण्डवत् करना!

Read भजन संहिता 81भजन संहिता 81
Compare भजन संहिता 81:6-9भजन संहिता 81:6-9