26उसने आकाश में पुरवाई को चलाया, और अपनी शक्ति से दक्षिणी बहाई;
27और उनके लिये माँस धूलि के समान बहुत बरसाया, और समुद्र के रेत के समान अनगिनत पक्षी भेजे;
28और उनकी छावनी के बीच में, उनके निवासों के चारों ओर गिराए।
29और वे खाकर अति तृप्त हुए, और उसने उनकी कामना पूरी की।
30उनकी कामना बनी ही रही, उनका भोजन उनके मुँह ही में था,
31कि परमेश्वर का क्रोध उन पर भड़का, और उसने उनके हष्टपुष्टों को घात किया, और इस्राएल के जवानों को गिरा दिया। (1 कुरि. 10:5)