7मेरी आँखें शोक से बैठी जाती हैं, और मेरे सब सतानेवालों के कारण वे धुँधला गई हैं।
8हे सब अनर्थकारियों मेरे पास से दूर हो; क्योंकि यहोवा ने मेरे रोने का शब्द सुन लिया है। (मत्ती7:23, लूका 13:27)
9यहोवा ने मेरा गिड़गिड़ाना सुना है*; यहोवा मेरी प्रार्थना को ग्रहण भी करेगा।