Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 68

भजन संहिता 68:30-32

Help us?
Click on verse(s) to share them!
30नरकटों में रहनेवाले जंगली पशुओं को, सांडों के झुण्ड को और देश-देश के बछड़ों को झिड़क दे। वे चाँदी के टुकड़े लिये हुए प्रणाम करेंगे; जो लोगे युद्ध से प्रसन्‍न रहते हैं, उनको उसने तितर-बितर किया है।
31मिस्र से अधिकारी आएँगे; कूशी अपने हाथों को परमेश्‍वर की ओर फुर्ती से फैलाएँगे।
32हे पृथ्वी पर के राज्य-राज्य के लोगों परमेश्‍वर का गीत गाओ; प्रभु का भजन गाओ, (सेला)

Read भजन संहिता 68भजन संहिता 68
Compare भजन संहिता 68:30-32भजन संहिता 68:30-32