Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 59

भजन संहिता 59:4-6

Help us?
Click on verse(s) to share them!
4मैं निर्दोष हूँ तो भी वे मुझ से लड़ने को मेरी ओर दौड़ते है; जाग और मेरी मदद कर, और यह देख!
5हे सेनाओं के परमेश्‍वर यहोवा, हे इस्राएल के परमेश्‍वर सब अन्यजातियों को दण्ड देने के लिये जाग; किसी विश्वासघाती अत्याचारी पर अनुग्रह न कर। (सेला)
6वे लोग सांझ को लौटकर कुत्ते के समान गुर्राते हैं, और नगर के चारों ओर घूमते हैं।

Read भजन संहिता 59भजन संहिता 59
Compare भजन संहिता 59:4-6भजन संहिता 59:4-6