2तेरी जीभ केवल दुष्टता गढ़ती है*; सान धरे हुए उस्तरे के समान वह छल का काम करती है।
3तू भलाई से बढ़कर बुराई में, और धर्म की बात से बढ़कर झूठ से प्रीति रखता है। (सेला)
4हे छली जीभ, तू सब विनाश करनेवाली बातों से प्रसन्न रहती है।
5निश्चय परमेश्वर तुझे सदा के लिये नाश कर देगा; वह तुझे पकड़कर तेरे डेरे से निकाल देगा; और जीवितों के लोक से तुझे उखाड़ डालेगा। (सेला)