Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 50

भजन संहिता 50:21-23

Help us?
Click on verse(s) to share them!
21यह काम तूने किया, और मैं चुप रहा; इसलिए तूने समझ लिया कि परमेश्‍वर बिल्कुल मेरे समान है। परन्तु मैं तुझे समझाऊँगा, और तेरी आँखों के सामने सब कुछ अलग-अलग दिखाऊँगा।”
22“हे परमेश्‍वर को भूलनेवालो* यह बात भली भाँति समझ लो, कहीं ऐसा न हो कि मैं तुम्हें फाड़ डालूँ, और कोई छुड़ानेवाला न हो।
23धन्यवाद के बलिदान का चढ़ानेवाला मेरी महिमा करता है; और जो अपना चरित्र उत्तम रखता है उसको मैं परमेश्‍वर का उद्धार दिखाऊँगा!” (इब्रा. 13:15)

Read भजन संहिता 50भजन संहिता 50
Compare भजन संहिता 50:21-23भजन संहिता 50:21-23