Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 45

भजन संहिता 45:3-5

Help us?
Click on verse(s) to share them!
3हे वीर, तू अपनी तलवार को जो तेरा वैभव और प्रताप है अपनी कटि पर बाँध*!
4सत्यता, नम्रता और धर्म के निमित्त अपने ऐश्वर्य और प्रताप पर सफलता से सवार हो; तेरा दाहिना हाथ तुझे भयानक काम सिखाए!
5तेरे तीर तो तेज हैं, तेरे सामने देश-देश के लोग गिरेंगे; राजा के शत्रुओं के हृदय उनसे छिदेंगे।

Read भजन संहिता 45भजन संहिता 45
Compare भजन संहिता 45:3-5भजन संहिता 45:3-5