Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 33

भजन संहिता 33:4-7

Help us?
Click on verse(s) to share them!
4क्योंकि यहोवा का वचन सीधा है*; और उसका सब काम निष्पक्षता से होता है।
5वह धर्म और न्याय से प्रीति रखता है; यहोवा की करुणा से पृथ्वी भरपूर है।
6आकाशमण्डल यहोवा के वचन से, और उसके सारे गण उसके मुँह की श्‍वास से बने। (इब्रा. 11:3)
7वह समुद्र का जल ढेर के समान इकट्ठा करता*; वह गहरे सागर को अपने भण्डार में रखता है।

Read भजन संहिता 33भजन संहिता 33
Compare भजन संहिता 33:4-7भजन संहिता 33:4-7