Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 32

भजन संहिता 32:6-8

Help us?
Click on verse(s) to share them!
6इस कारण हर एक भक्त तुझ से ऐसे समय में प्रार्थना करे जब कि तू मिल सकता है*। निश्चय जब जल की बड़ी बाढ़ आए तो भी उस भक्त के पास न पहुँचेगी।
7तू मेरे छिपने का स्थान है; तू संकट से मेरी रक्षा करेगा; तू मुझे चारों ओर से छुटकारे के गीतों से घेर लेगा। (सेला)
8मैं तुझे बुद्धि दूँगा, और जिस मार्ग में तुझे चलना होगा उसमें तेरी अगुआई करूँगा; मैं तुझ पर कृपादृष्टि रखूँगा और सम्मति दिया करूँगा।

Read भजन संहिता 32भजन संहिता 32
Compare भजन संहिता 32:6-8भजन संहिता 32:6-8