Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 31

भजन संहिता 31:10-11

Help us?
Click on verse(s) to share them!
10मेरा जीवन शोक के मारे और मेरी आयु कराहते-कराहते घट चली है; मेरा बल मेरे अधर्म के कारण जाता रहा, ओर मेरी हड्डियाँ घुल गई।
11अपने सब विरोधियों के कारण मेरे पड़ोसियों में मेरी नामधराई हुई है, अपने जान-पहचानवालों के लिये डर का कारण हूँ; जो मुझ को सड़क पर देखते है वह मुझसे दूर भाग जाते हैं।

Read भजन संहिता 31भजन संहिता 31
Compare भजन संहिता 31:10-11भजन संहिता 31:10-11