1जाति-जाति के लोग क्यों हुल्लड़ मचाते हैं, और देश-देश के लोग क्यों षड्यंत्र रचते हैं?
2यहोवा के और उसके अभिषिक्त के विरुद्ध पृथ्वी के राजागण मिलकर, और हाकिम आपस में षड्यंत्र रचकर, कहते हैं, (प्रका. 11:18, प्रेरि. 4:25,26, प्रका. 19:19)
3“आओ, हम उनके बन्धन तोड़ डालें*, और उनकी रस्सियों को अपने ऊपर से उतार फेंके।”
4वह जो स्वर्ग में विराजमान है, हँसेगा*, प्रभु उनको उपहास में उड़ाएगा।