Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 18

भजन संहिता 18:2-4

Help us?
Click on verse(s) to share them!
2यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है; मेरा परमेश्‍वर, मेरी चट्टान है, जिसका मैं शरणागत हूँ, वह मेरी ढाल और मेरी उद्धार का सींग, और मेरा ऊँचा गढ़ है। (इब्रा. 2:13)
3मैं यहोवा को जो स्तुति के योग्य है पुकारूँगा; इस प्रकार मैं अपने शत्रुओं से बचाया जाऊँगा।
4मृत्यु की रस्सियों से मैं चारों ओर से घिर गया हूँ*, और अधर्म की बाढ़ ने मुझ को भयभीत कर दिया; (भजन 116:3)

Read भजन संहिता 18भजन संहिता 18
Compare भजन संहिता 18:2-4भजन संहिता 18:2-4