8दिन पर प्रभुता करने के लिये सूर्य को बनाया, उसकी करुणा सदा की है।
9और रात पर प्रभुता करने के लिये चन्द्रमा और तारागण को बनाया, उसकी करुणा सदा की है।
10उसने मिस्रियों के पहलौठों को मारा, उसकी करुणा सदा की है।
11और उनके बीच से इस्राएलियों को निकाला, उसकी करुणा सदा की है।
12बलवन्त हाथ और बढ़ाई हुई भुजा से निकाल लाया, उसकी करुणा सदा की है।
13उसने लाल समुद्र को विभाजित कर दिया, उसकी करुणा सदा की है।