16वह अपनी प्रजा को जंगल में ले चला, उसकी करुणा सदा की है।
17उसने बड़े-बड़े राजा मारे, उसकी करुणा सदा की है।
18उसने प्रतापी राजाओं को भी मारा, उसकी करुणा सदा की है'
19एमोरियों के राजा सीहोन को, उसकी करुणा सदा की है;
20और बाशान के राजा ओग को घात किया, उसकी करुणा सदा की है।
21और उनके देश को भाग होने के लिये, उसकी करुणा सदा की है;
22अपने दास इस्राएलियों के भाग होने के लिये दे दिया, उसकी करुणा सदा की है।