Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - नीतिवचन - नीतिवचन 23

नीतिवचन 23:16-21

Help us?
Click on verse(s) to share them!
16और जब तू सीधी बातें बोले, तब मेरा मन प्रसन्‍न होगा।
17तू पापियों के विषय मन में डाह न करना, दिन भर यहोवा का भय मानते रहना।
18क्योंकि अन्त में फल होगा, और तेरी आशा न टूटेगी।
19हे मेरे पुत्र, तू सुनकर बुद्धिमान हो, और अपना मन सुमार्ग में सीधा चला।
20दाखमधु के पीनेवालों में न होना, न माँस के अधिक खानेवालों की संगति करना;
21क्योंकि पियक्कड़ और पेटू दरिद्र हो जाएँगे, और उनका क्रोध उन्हें चिथड़े पहनाएगी।

Read नीतिवचन 23नीतिवचन 23
Compare नीतिवचन 23:16-21नीतिवचन 23:16-21