Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - नीतिवचन - नीतिवचन 1

नीतिवचन 1:26-27

Help us?
Click on verse(s) to share them!
26इसलिए मैं भी तुम्हारी विपत्ति के समय हँसूँगी; और जब तुम पर भय आ पड़ेगा, तब मैं ठट्ठा करूँगी।
27वरन् आँधी के समान तुम पर भय आ पड़ेगा, और विपत्ति बवण्डर के समान आ पड़ेगी, और तुम संकट और सकेती में फँसोगे, तब मैं ठट्ठा करूँगी।

Read नीतिवचन 1नीतिवचन 1
Compare नीतिवचन 1:26-27नीतिवचन 1:26-27