Text copied!
CopyCompare
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019 - गज़लुल - गज़लुल 2

गज़लुल 2:7-8

Help us?
Click on verse(s) to share them!
7ऐ येरूशलेम की बेटियो, मैं तुम को ग़ज़ालों और मैदान की हिरनीयों की क़सम देती हूँ तुम मेरे प्यारे को न जगाओ न उठाओ, जब तक कि वह उठना न चाहे।
8मेरे महबूब की आवाज़! देख, वह आ रहा है। पहाड़ों पर से कूदता और टीलों पर से फाँदता हुआ चला आता है।

Read गज़लुल 2गज़लुल 2
Compare गज़लुल 2:7-8गज़लुल 2:7-8