12तरबियत पर दिल लगा, और 'इल्म की बातें सुन।
13लड़के से तादीब को दरेग़ न कर; अगर तू उसे छड़ी से मारेगा तो वह मर न जाएगा।
14तू उसे छड़ी से मारेगा, और उसकी जान को पाताल से बचाएगा।
15ऐ मेरे बेटे, अगर तू 'अक़्लमंद दिल है, तो मेरा दिल, हाँ मेरा दिल ख़ुश होगा।