Text copied!
Bibles in Hindi

सभोपदेशक 7:21-25 in Hindi

Help us?

सभोपदेशक 7:21-25 in पवित्र बाइबिल

21 जितनी बातें कही जाएँ सब पर कान न लगाना, ऐसा न हो कि तू सुने कि तेरा दास तुझी को श्राप देता है;
22 क्योंकि तू आप जानता है कि तूने भी बहुत बार औरों को श्राप दिया है।
23 यह सब मैंने बुद्धि से जाँच लिया है; मैंने कहा, “मैं बुद्धिमान हो जाऊँगा;” परन्तु यह मुझसे दूर रहा।
24 वह जो दूर और अत्यन्त गहरा है*, उसका भेद कौन पा सकता है?
25 मैंने अपना मन लगाया कि बुद्धि के विषय में जान लूँ; कि खोज निकालूँ और उसका भेद जानूँ, और कि दुष्टता की मूर्खता और मूर्खता जो निरा बावलापन है, को जानूँ।
सभोपदेशक 7 in पवित्र बाइबिल