Text copied!
Bibles in Hindi

सभोपदेशक 5:8-10 in Hindi

Help us?

सभोपदेशक 5:8-10 in पवित्र बाइबिल

8 यदि तू किसी प्रान्त में निर्धनों पर अंधेर और न्याय और धर्म को बिगड़ता देखे, तो इससे चकित न होना; क्योंकि एक अधिकारी से बड़ा दूसरा रहता है जिसे इन बातों की सुधि रहती है, और उनसे भी और अधिक बड़े रहते हैं।
9 भूमि की उपज सब के लिये है, वरन् खेती से राजा का भी काम निकलता है।
10 जो रुपये से प्रीति रखता है वह रुपये से तृप्त न होगा; और न जो बहुत धन से प्रीति रखता है, लाभ से यह भी व्यर्थ है।
सभोपदेशक 5 in पवित्र बाइबिल