Text copied!
Bibles in Hindi

श्रेष्ठगीत 4:3-4 in Hindi

Help us?

श्रेष्ठगीत 4:3-4 in पवित्र बाइबिल

3 तेरे होंठ लाल रंग की डोरी के समान हैं, और तेरा मुँह मनोहर है, तेरे कपोल तेरी लटों के नीचे अनार की फाँक से देख पड़ते हैं।
4 तेरा गला दाऊद की मीनार के समान है, जो अस्त्र-शस्त्र के लिये बना हो, और जिस पर हजार ढालें टँगी हुई हों, वे सब ढालें शूरवीरों की हैं।
श्रेष्ठगीत 4 in पवित्र बाइबिल