Text copied!
CopyCompare
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019 - लूका - लूका 2

लूका 2:47-51

Help us?
Click on verse(s) to share them!
47जितने उसकी सुन रहे थे उसकी समझ और उसके जवाबों से दंग थे।
48और वो उसे देखकर हैरान हुए। उसकी माँ ने उससे कहा, “बेटा, तू ने क्यूँ हम से ऐसा किया? देख तेरा बाप और मैं घबराते हुए तुझे ढूँडते थे?”
49उसने उनसे कहा, “तुम मुझे क्यूँ ढूँडते थे? क्या तुम को मा'लूम न था कि मुझे अपने बाप के यहाँ होना ज़रूर है?”
50मगर जो बात उसने उनसे कही उसे वो न समझे।
51और वो उनके साथ रवाना होकर नासरत में आया और उनके साथ' रहा और उसकी माँ ने ये सब बातें अपने दिल में रख्खीं।

Read लूका 2लूका 2
Compare लूका 2:47-51लूका 2:47-51