Text copied!
Bibles in Hindi

भजन संहिता 85:8-10 in Hindi

Help us?

भजन संहिता 85:8-10 in पवित्र बाइबिल

8 मैं कान लगाए रहूँगा कि परमेश्‍वर यहोवा क्या कहता है, वह तो अपनी प्रजा से जो उसके भक्त है, शान्ति की बातें कहेगा; परन्तु वे फिरके मूर्खता न करने लगें।
9 निश्चय उसके डरवैयों के उद्धार का समय निकट है*, तब हमारे देश में महिमा का निवास होगा।
10 करुणा और सच्चाई आपस में मिल गई हैं; धर्म और मेल ने आपस में चुम्बन किया हैं।
भजन संहिता 85 in पवित्र बाइबिल