Text copied!
Bibles in Hindi

भजन संहिता 80:6-8 in Hindi

Help us?

भजन संहिता 80:6-8 in पवित्र बाइबिल

6 तू हमें हमारे पड़ोसियों के झगड़ने का कारण बना देता है; और हमारे शत्रु मनमाना ठट्ठा करते हैं।
7 हे सेनाओं के परमेश्‍वर, हमको ज्यों के त्यों कर दे; और अपने मुख का प्रकाश हम पर चमका, तब हमारा उद्धार हो जाएगा।
8 तू मिस्र से एक दाखलता ले आया; और अन्यजातियों को निकालकर उसे लगा दिया।
भजन संहिता 80 in पवित्र बाइबिल