Text copied!
Bibles in Hindi

भजन संहिता 7:5-8 in Hindi

Help us?

भजन संहिता 7:5-8 in पवित्र बाइबिल

5 तो शत्रु मेरे प्राण का पीछा करके मुझे आ पकड़े*, और मेरे प्राण को भूमि पर रौंदे, और मुझे अपमानित करके मिट्टी में मिला दे। (सेला)
6 हे यहोवा अपने क्रोध में उठ; क्रोध से भरे मेरे सतानेवाले के विरुद्ध तू खड़ा हो जा; मेरे लिये जाग! तूने न्याय की आज्ञा दे दी है।
7 देश-देश के लोग तेरे चारों ओर इकट्ठे हुए है; तू फिर से उनके ऊपर विराजमान हो।
8 यहोवा जाति-जाति का न्याय करता है; यहोवा मेरे धर्म और खराई के अनुसार मेरा न्याय चुका दे।
भजन संहिता 7 in पवित्र बाइबिल