Text copied!
Bibles in Hindi

भजन संहिता 74:6-9 in Hindi

Help us?

भजन संहिता 74:6-9 in पवित्र बाइबिल

6 और अब वे उस भवन की नक्काशी को, कुल्हाड़ियों और हथौड़ों से बिल्कुल तोड़े डालते हैं।
7 उन्होंने तेरे पवित्रस्‍थान को आग में झोंक दिया है, और तेरे नाम के निवास को गिराकर अशुद्ध कर डाला है।
8 उन्होंने मन में कहा है, “हम इनको एकदम दबा दें।” उन्होंने इस देश में परमेश्‍वर के सब सभास्थानों को फूँक दिया है।
9 हमको अब परमेश्‍वर के कोई अद्भुत चिन्ह दिखाई नहीं देते; अब कोई नबी नहीं रहा, न हमारे बीच कोई जानता है कि कब तक यह दशा रहेगी।
भजन संहिता 74 in पवित्र बाइबिल