Text copied!
Bibles in Hindi

भजन संहिता 53:3-5 in Hindi

Help us?

भजन संहिता 53:3-5 in पवित्र बाइबिल

3 वे सब के सब हट गए; सब एक साथ बिगड़ गए; कोई सुकर्मी नहीं, एक भी नहीं। (भज. 14:1-3, रोम. 3:10-12)
4 क्या उन सब अनर्थकारियों को कुछ भी ज्ञान नहीं, जो मेरे लोगों को रोटी के समान खाते है पर परमेश्‍वर का नाम नहीं लेते है?
5 वहाँ उन पर भय छा गया जहाँ भय का कोई कारण न था। क्योंकि यहोवा ने उनकी हड्डियों को, जो तेरे विरुद्ध छावनी डाले पड़े थे, तितर-बितर कर दिया; तूने तो उन्हें लज्जित कर दिया* इसलिए कि परमेश्‍वर ने उनको त्याग दिया है।
भजन संहिता 53 in पवित्र बाइबिल